Latest News

महिलाएं आईटीआई में फैशन डिजाईन ट्रेड में प्रवेश लें

Neemuch headlines June 4, 2025, 3:25 pm Technology

नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय आईटीआई नीमच डूंगलावदा में फैशन डिजाईन टेक्नॉलॉजी ट्रेड इस वर्ष से प्रारंभ किया गया है। आगामी समय में झांझरवाडा इंडस्ट्रीज एरिया में स्वराज सूटिंग (वर्तमान में चालू) एवं आगामी छः से 12 माह के अंदर विश्वेश्वरैया डेनिम एवं सुविधि रेयॉन्स वस्‍त्र निर्माण उद्योग प्रारंभ होने की संभावना हैं।

इन उद्योगों में उक्त ट्रेड कर चुके प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट होने की पूरी संभावना है। आई.टी.आई.प्राचार्य श्रीमती कमला चौहान ने बताया , कि महिलाएं एवं युवतियॉं टेक्निकल ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं नॉन टेक्निकल ट्रेड कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो में प्रवेश ले सकती है। यदि किसी वैकेंसी में टेक्नीकल ट्रेड में महिला सीट निकलती है तो फायदा सबसे पहले ट्रेनिंग कर चुके सर्टिफाइड को मिलेगा। श्रीमती चौहान ने कहा, कि महिलाए टेक्निकल ट्रेड में प्रवेश लेकर लाभ उठाए। यदि वे 10वी उत्‍तीर्ण है तो टेक्निकल ट्रेड उत्‍तीर्ण के साथ उनको 12वी उत्‍तीर्ण के समकक्ष माना जायेगा एवं डायरेक्ट 12वीं का एक्जाम दे सकते है।

सभी ट्रेड में महिला आरक्षण 35 प्रतिशत निर्धारित है, प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर स्वंय या ऑनलाईन शॉप पर जाकर प्रवेश रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रूटिसुधार एवं च्वाईस 16 जून 2025 तक कर सकेंगें। आईटीआई में रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पडेस्क सुविधा उपलब्ध है। आईटीआई नीमच, जावद, मनासा, रामपुरा में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। हेल्पडेस्क मोबाईल नम्बर 8224854223,7694041132 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Related Post