सभी विभाग अपने भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्‍थापित करें- चंद्रा

Neemuch headlines June 3, 2025, 8:56 pm Technology

नीमच। जिले के सभी विभागों के अधिकारी, सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतें अपने विभागों के भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग ईकाई स्‍थापित करें। जिससे, कि वर्षा जल को अनावश्‍यक बहने से रोका जा सकें और जल संरचनाओं को रिचार्ज किया जा सकें।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, राजेश शाह, एसडीएम एवं सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए, कि वे पशुचिकित्‍सकों से गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण एवं भ्रमण सुनिश्चित करवाएं तथा गौशाला संचालकों को मृत पशुओं के विधिवत उचित रीति से निपटान की व्‍यवस्‍था करने हेतु पाबंद करें।

कलेक्‍टर ने नगरपालिका सीएमओं को निर्देश दिए, कि वे नीमच के प्रमुख नालों के 17 चिन्हित स्‍थानों पर प्राथमिकता से साफ-सफाई बारिश से पूर्व सुनिश्चित करवाएं। रपटों, पुल , पुलियाओंपर आवश्‍यकतानुसार रैलिंग लगवाएं। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए- बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे ऐसे प्रकरण जिनमें राजस्‍व न्‍यायालयों द्वारा अतिक्रमण हटाने, कब्‍जा हटाने और रास्‍ते खुलवाने संबंधी आदेश पारित कर दिए गए है और उन पर अमल नहीं हुआ है, उनको सूचीबद्ध कर, अभियान चलाकर आगामी शुक्रवार, शनिवार को जिले में एक साथ अतिक्रमण हटाने, रास्‍तेखुलवाने और सीमांकन का कार्य सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ लेने हेतु जरूरी है ईकेवायसी- बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि जिले में ईकेवायसी से शेष रहे हितग्राहियों की ईकेवायसी के लिए पंचायतों और नगरीय वार्डो में शिविर आयोजित कर शतप्रतिशत ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करवाया जाए। उन्‍होने कहा, कि हितग्राहियों को प्रेरित किया जाए, कि यदि वे स्‍वयं आगे आकर अपना ईकेवायसी नही करवाएंगे, तो भविष्‍य में उन्‍हें शासकीय योजनाओं, राशन सामग्री का लाभ प्राप्‍त करने में असुविधा होगी। अत: सभी हितग्राही स्‍वयं आगे आकर अपना ईकेवायसी करवाएं। कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों, जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे 15 जून से पूर्व शेष रहे सभी हितग्राहियों का ईकेवायसी करवाएं।कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायतों के नोडल जिला अधिकारियो को भी निर्देश दिए, कि वे बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों का भ्रमण कर, ईकेवायसी कार्य की समीक्षा करें और शेष रहे हितग्राहियों को ईकेवायसी के लिए प्रेरित कर, उनका ईकेवायसी करवाएं।

एक पेड मॉं के नाम के तहत पौधा रोपण:-

कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए,कि सभी जिला अधिकारी नगरीय निकाय विश्‍व पर्यावरण दिवस 5 जून के पूर्व पौधारोपण का अपना-अपना लक्ष्‍य तय कर, पौधारोपण की सभी आवश्‍यक तैयारियॉं कर लें। 5 जून को सांकेतिक रूप से एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रमआयोजित कर, पौधारोपण करवाएं। तदपश्‍चात अच्‍छी बारिश के बाद वृहद रूप से पौधारोपण का कार्य करवाया जाए।

Related Post