Latest News

उद्यानिकी किसानों का तीस सदस्‍यीय दल राज्‍य के बाहर भ्रमण के लिए रवाना।

Neemuch headlines June 2, 2025, 5:40 pm Technology

नीमच । उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग नीमच द्वारा राज्य पोषित योजना के तहत राज्य के बाहर (पांच दिवसीय) भ्रमण के लिए सोमवार को जिले के 30 कृषकों के दल को आई.सी.ए.आर. नई दिल्ली के अधिकृत संस्थान राष्ट्रीय मसाला बीज शोघ केन्द्र अजमेर, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन (झालावाड), कृषि महाविद्यालय कोटा, सीताफल एक्सीलेंट सेन्टर चित्तौडगढ़ में उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती पर प्रशिक्षण पांच दिवसीय प्रक्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया है । प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषक उद्यानिकी की उन्नत तकनीकी अपनाकर, अपने प्रक्षेत्र पर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के लिए किसानों के दल को कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में रवाना किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने सोमवार को हरी झण्‍डी दिखाकर किसानों के भ्रमण दल के वाहन को रवाना किया। इस मौके पर उप संचालक उद्यान अत्तर सिंह कन्नौजी एवं दल प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी संदीप कुमार प्रजापत उपस्थित थे।

Related Post