Latest News

मनासा आईटीआई में प्रवेश के लिए हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित

Neemuch headlines May 27, 2025, 8:50 pm Technology

नीमच । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मनासा में 2025 में आईटीआई में संचालित ट्रेड इलेक्‍ट्रीशियन, इलेक्‍ट्रानिक्‍स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, कोपा, स्‍टेनो हिन्‍दी में प्रवेश के लिए हेल्‍पडेस्‍क की स्‍थापना की गई है। जिसमें पोर्टल शुल्‍क के अलावा कोई शुल्‍क नहीं लिया जा रहा हैं।

सम्‍पूर्ण रजिस्‍ट्रेशन एवं च्‍वाईस‍ फिलिंग नि:शुल्‍क किया जा रहा हैं। कार्यालयीन समय में अवकाश के दिन सहित रजिस्‍ट्रेशन एवं च्‍वाईस फिलिंग की जा रही है। उक्‍त ट्रेड में प्रवेश के लिए 10 उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मनासा में संपर्क कर सकते हैं।

Related Post