Latest News

आगामी वर्षा काल को देखते हुए आपदा प्रबंधन एंव बाढ़ राहत के उपाय सुनिश्चित करें- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines May 27, 2025, 8:40 pm Technology

नीमच । आगामी वर्षाकाल को देखते हुए बाढ़ , राहत एवं आपदा प्रबंधन के पुख्‍ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। सभी नगरीय निकाय, नदी, नालों एवं नालियों की साफ-सफाई करवाएं। नदियों से जल कुंभी को प्राथमिकता से हटवाएं। पुल, पुलियाओं पर जाली, लगवाएं।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारियों एवं जनपद सीईओ तथा सीएमओ को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे एवं राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्री चंद्रसिह धार्वेएवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि नगरपालिका ऐसे जल भराव क्षेत्रों का चिन्‍हांकन कर, वहॉं वर्षा जल की निकासी के पर्याप्‍त इंतजाम सुनिश्चित करें। नालों, नदियों की साफ-सफाई करवाएं और यह सुनिश्चित करें, कि निचली बस्तियों में जल भराव न हो पाये। कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों को अपने क्षेत्रों में पुराने, क्षतिग्रस्‍त भवनों को चिन्हित कर, डिस्‍मेंटल करने के प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए। म.प्र.प.वि.वि.कं.नीमच को के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए, कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे विद्युत पोल जो झुके हुए है, ऐसे विद्युत पोल जहॉं विद्युत तार नीचे लटक रहे हो, उन्‍हें प्राथमिकता से ठीक करवाएं।।

उन्‍होने शहरी क्षेत्रों में विद्युत लाईन के समीप पेड़ों, की छंटाई करवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ईकेवायसी महाअभियान की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि 15 जून 2025 तक शतप्रतिशत शेष रहे हितग्राहियों के समग्र ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करवाएं। साथ ही ऐसे हितग्राही जो मृत हो गए है, जो पलायन कर गए है और जो अपने निवास के पते पर लंबे समय से उपलब्‍ध नहीं है, उनके समग्र से नाम डिलिट करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश सभी सीएमओ , जनपद सीईओएवं राजस्‍व अधिकारियों को दिए गए। कलेक्‍टर ने 21 जून 2025 को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी भी करने के निर्देश शिक्षा विभाग एवं नीमच नगरपालिका को दिए।

Related Post