मनासा। नगर के प्रापर्टी व्यवसाई व प्रतिष्ठित व्यक्ति की सामाजिक, राजनैतिक प्रतिष्ठा खराब होने पर पीड़ित ने संबंधित के खिलाफ मनासा थाने पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। मनासा निवासी गिरीश पिता रामरतन भट्ट ने बताया कि मैं नगर के प्रतिष्ठित परिवार का सदस्य होते हुए अभिभाषक संघ मनासा का सदस्य होकर विधि व्यवसाय करता हूं।
साथ ही सकल ब्राम्हण समाज मनासा के सामाजिक संगठन श्री परशुराम सेना का वरिष्ठ सदस्य के अतिरिक्त राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हूं। मेरी नगर व क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा है। गिरीश भट्ट ने बताया कि 25 मई 2025 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र के नीमच संस्करण के पृष्ठ क्रमांक 19 कॉलम संख्या 03 में "कोर्ट परिसर से 1.70 लाख रूपए की चोरी करने वाला भाजपा नेता का भाई निकला" शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया गया है। इसमें विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है कि "आरोपी मनासा विधायक के खास माने जाने वाले गिरीश का भाई महेश उर्फ महेंद्र भट्ट निवासी घाटी मोहल्ला है। गिरीश मनासा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में कार्यकारिणी सदस्य भी है।" समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित खबर के बाद मुझे लोगों द्वारा हीन भावना से देखा जा रहा है। साथ ही मेरे परिचितों, ईष्ट जनों, मित्रों एवं समाजजनों द्वारा फोन लगाकर काफी अपमानित किया जा रहा है, ऐसे में मैं स्वयं को घृणित अनुभव कर रहा है। -पुलिस से नहीं ली जानकारी, हुई मानहानि गिरीश भट्ट ने बताया कि उक्त समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक के संबंध में सम्पादक द्वारा नहीं पुलिस थाने से समुचित जानकारी प्राप्त की गई और नहीं मुझसे से आरोपी के रिश्ते के संबंध में चर्चा की गई। समाचार पत्र में बिना किसी वैधानिक प्रमाण के मेरे नाम का दुरूपयोग कर मेरी सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यावसायिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। ऐसे में मेरे मिलने वाले मुझे घृणा व नफरत की दृष्टि से देख रहे हैं। साथ ही भविष्य में किसी प्रकार के संबंध नहीं रखने की बात मुजसे की जा रही है। उक्त समाचार पत्र में प्रकाशित खबर से मुझे काफी मानहानि हुई है। उक्त समाचार पत्र के सम्पादक के खिलाफ मेरे द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही को लेकर मनासा थाने में आवेदन दिया गया।