नयागांव पुलिस ने बलेनो कार में 01 किलो 785 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines May 25, 2025, 10:21 pm Technology

नयागांव। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा कुल 01 किलो 785 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व एक मारूति कम्पनी की सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक डीएल -3सी -डीसी -5061 सहित 02 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 24.05.2025 की रात्रि में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच हाईवे फोरलेन नयागाॅव पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक मारूति कम्पनी की सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक डीएल-3सी-डीसी-5061 नीमच तरफ से आई जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार के चालक ने तेजगति से कट मारकर कार को भगाने का प्रयास करने लगा जिसको फोर्स द्वारा घेराबंदी कर रोका बाद आरोपीयों के कब्जे वाली बलेनो कार को चैक करते चालक सीट के पास वाली सीट के नीचे एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 01 किलो 785 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक दीपक पिता बलराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मोखरा खास थाना बहु अकबर पुर जिला रोहतक हरियाणा व उसके साथी अनुप पिता ओमसिंह जाति जाट उम्र 55 वर्ष निवासी मोखरा खास थाना बहु अकबर पुर जिला रोहतक हरियाणा को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपीयों के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post