गरोठ पुलिस ने 2 किलो 720 ग्राम अवेध अफीम का परिवहन करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

निखिल सोनी May 23, 2025, 8:28 pm Technology

मंदसौर। अभिषेक आनंद (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमति हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं दिनेश प्रजापती , एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता। जानकारी अनुसार दिंनाक 22.05.2025 को उनि जया भारद्वाज द्वारा हमराह फोर्स के साथ मेलखेड़ा गरोठ रोड़ वारनी फंटे के पास वाहन चेकिंग की गई वाहन चेकिंग के दोरान एक व्यक्ती मेलखेड़ा तरफ से मो.सा. लेकर आया

जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मो.सा. चालक मो.सा. पलटाकर भागने लगा जिसे शंका के आधार पर हमराह फोर्स की मदद से रोका तथा नाम पता पुछते अपना नाम विजय सिंह पिता मोरसिंह जाती भील ठाकुर उम्र 40 साल निवासी विशनखेड़ा पुलिस थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से 02 किलो 720 ग्राम अफीम जप्त किया गया तथा थाना गरोठ पर अपराध क्र 218/2025 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा गया उक्त मादक पदार्थ अफीम के संबध मे अनुसंधान जारी है ।

Related Post