कुकड़ेश्वर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव छोटी कड़ी में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। घटना में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार गुरूवार की मध्य रात्रि में छोटी कड़ी गांव के जितेन्द्र बंजारा 40 ने अपनी पत्नी आशाबाई 36 पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसकी चीख पुकार सुनकर जब इनका 16 वर्षीय बेटा जाग गया, तो हैवान पिता ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। वही घटना के बाद से आरोपी जितेन्द्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार करने के बाद शव शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।