मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंदसौर पीजी कॉलेज परिसर इकाई द्वारा सोमवार को परिसर में जल मंदिर का निर्माण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दूबे द्वारा जल मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह पहल एबीवीपी की पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण की सोच को दर्शाती है। कार्यक्रम का नेतृत्व परिसर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने किया। उनके साथ परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार, अर्जुन सिंह देवड़ा, आनंद प्रताप सिंह, राहुल ठाकुर, आशीष चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्राचार्य दूबे ने विद्यार्थी परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करती हैं।