नीमच । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था(डूंगलावदा) में 21 मई को युवा संगम(रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इसमें शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध है। इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें।
आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम उपस्थित हो सकते हैं।