Latest News

उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने ऑनलाइन पंजीयन करवाए

Neemuch headlines May 19, 2025, 4:41 pm Technology

नीमच। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग द्वारा कृषकों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में किसानों को विभिन्‍न घटकों जैसे-फलोद्यान, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्‍याज क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती घटक, वर्मी बेड, (HDPF,स्‍थायी स्‍ट्रक्‍चर) बागवानी यंत्रीकरण घटक, छोटा ट्रेक्‍टर फार्म गेट पैक हाउस, प्‍याज, लहसुन भण्‍डार गृह (50 मैट्रिक टन) सूक्ष्‍म सिंचाई संयंत्र. ड्रिप,मिनी, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि के लिए पंजीयन विभागीय लिंक – https:/mpfasts.mp.gov.in/mphd/#/new-application के माध्‍यम से कर योजनाका लाभ प्राप्‍त कर सकते है । पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-. पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, खसरा की नकल, आधार कार्ड की, अ.जा.एवं अ.ज.जा. वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार लिंक मोबाइल नंबर। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक उद्यानिकी नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

Related Post