सफल कार्यवाही सायबर सेल द्वारा 01 शिकायत में 1,04, 144/- रूपयें एवं 08 शिकायतों में राशि 9,05,000/-रूपयें रिफंड हेतु माननीय न्यायालय से आदेश जारी, 50 गुम मोबाईल किमती 10 लाख 15 हजार रूपयें के मूल आवेदकों को वितरीत
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा सायबर सेल को धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं सायबर टीम को निर्देशित किया गया। सायबर सेल द्वारा माह मई 2025 में 01 शिकायत में राशि 1,04,144/- रूपयें फरियादी को करवाये रिफंड करवाएं। सायबर सेल द्वारा माह मई 2025 में 08 शिकायतों में राशि 9,05,000/- रूपयें माननीय न्यायालय के माध्यम से रिफंड हेतु आदेश जारी। वहीं सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024-2025 में प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेन्ट गेटवे, वालेट्स के माध्यम से अब तक कुल 9,91,405/- रूपये की राशि एवं कुल 19,88,637/- रूपये की राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से आवेदकों के वास्तविक खातों में करवाई रिफण्ड। सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024-2025 में प्राप्त शिकायतों में कार्यवाही करते हुए कुल 29,80,042/- रूपयें की राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से आवेदकों के वास्तविक खातों में करवाई रिफण्ड। सायबर सेल द्वारा वर्तमान में कुल 6,00,000/- रूपये की राशि आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफण्ड हेतु प्रक्रिया विचाराधीन। सायबर सेल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से धोखाधड़ी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त कुल 57 मोबाईल नंबरों को कंपनियों के माध्यम से करवाया ब्लाक। सायबर सेल नीमच द्वारा माह अप्रेल एवं मई 2025 में धोखाधड़ी संबंधी प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये ठगी हुई राशि स्थानातरित होने वाले कुल 64 फर्जी खातों को होल्ड/डेबिट फीज किया गया है। सायबर सेल नीमच द्वारा सायबर फॉड़ में प्रयुक्त अब तक कुल 147 मोबाईल नम्बरों, 150 आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराने के साथ ही 272 बैंक खातों को करवाया होल्ड/डेबिट फीज। विगत् फरवरी माह में सायबर सेल द्वारा 23 लाख रूपयें मुल्य के 101 गुम मोबाईल आवेदकों को किये थे वितरत, वर्तमान में 50 गुम मोबाईल किमती 10 लाख रूपयें के मुल आवेदकों को वितरीत, इस प्रकार सायबर सेल द्वारा विगत् 03 माह में गुम हुये 33 लाख 15 हजार रूपयें के कुल 151 गुम मोबाईल खोजकर उनके वास्तविक धारको को वितरित किए। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिला नीमच में प्राप्त धोखाधड़ी संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेकर शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं सायबर टीम को निर्देशित किया गया था। सायबर सेल नीमच द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में मई 2025 में वर्ष 2024-25 में प्राप्त शिकायतों में से 01 शिकायत में 1,04,144/- रूपयें वापस करवाने के साथ ही 08 शिकायतों में राशि 9,05,000/-रूपयें आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफण्ड हेतु माननीय न्यायालय के माध्यम से आदेश जारी करवाये गये है। विदित् हो कि पूर्व में सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024-2025 में प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेन्ट गेटवे, वालेट्स के माध्यम से अब तक कुल 8.87.261/- रूपये की राशि एवं कुल 19,88.637/- रूपये की राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से आवेदकों के वास्तविक खातों में करवाई रिफण्ड करवाई गई है साथ ही 6,00,000/-रूपये की राशि रिफण्ड हेतु प्रक्रिया विचाराधीन है। वर्ष 2024-25 में सायबर सेल द्वारा अब तक कुल 29,80.042 /- रूपये की राशि आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफण्ड करवाने संबंधी कार्यवाही की गई है। सायबर सेल द्वारा धोखाधड़ी एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नंबरों एवं आईएमईआई नंबरो को चिन्हित कर कुल 57 मोबाईल नंबरों को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से संबंधित टेलिकॉम कंपनियों से ब्लाक करवाया गया है साथ ही माह अप्रेल एवं मई 2025 में धोखाधड़ी संबंधी प्राप्त शिकायतों में ठगी में उपयोग किये गये कुल 64 फर्जी खातों को होल्ड/डेबिट फीज किया गया है। सायबर सेल नीमच द्वारा सायबर फॉड में प्रयुक्त अब तक कुल 147 मोबाईल नम्बरों. 150 आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराने के साथ ही 272 बैंक खातों को होल्ड/डेबिट फीज करवाया गया है। धोखाधड़ी एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नंबरो, आईएमईआई नंबरों एवं बैंक खातों को चिन्हित कर ब्लाक करवाने की कार्यवाही निरंतर प्रक्रियाधीन है। नीमच पुलिस की आमजन से अपील :- 1. आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाईन ठगी / धोखाधड़ी होने पर तत्काल नेशनल साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 1930, NCRP पोर्टल, नजदिकी पुलिस स्टेशन एवं सायबर सेल पर शिकायत दर्ज करें। 2. यदि आपका मोबाईल गुम/चोरी हो जाता है तो नजदीकी पुलिस थानें पर सूचना देने के उपरांत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।