सिंगोली में तीन दिवसीय शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिस्ठा महोत्सव सम्पन्न

Neemuch headlines May 19, 2025, 7:34 am Technology

नंदीश्वर महादेव में मंदिर पर साज सज्जा रही आकर्षण का केंद्र।

सिंगोली। सिंगोली में ब्राह्मणी नदी तट पर श्री नंदीश्वर महादेव में भगवान श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई जिस में नंदीश्वर महादेव पर हरि ॐ मित्र मंडल सिंगोली द्वारा दिनांक 16 मई से 18 मई तक तीन दिवसीय आयोजन मे 16 मई को कलश यात्रा के साथ विनायक स्थापना व 17 मई को अखंड रामायण पाठ के साथ 18 मई रविवार को दोपहर में हवन में यजमानों द्वारा पूर्णाहुति दी गई तीन दिवसीय महोत्सव में सिंगोली नगर व आसपास के क्षेत्र वासियों ने धर्म लाभ लिया शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नंदीश्वर महादेव में आकर्षण लाइटिंग साज सज्जा की गई जो रात्रि कालीन में आकर्षण का केंद्र रही समापन पर सभी भक्तों की महाप्रसादिभी हुई ।

Related Post