नीमच जिले का भाजपा नेता पुखराज सिंह हत्या के आरोप में राजस्थान में गिरफ्तार

Neemuch headlines May 18, 2025, 7:35 pm Technology

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदेड़ा में हुई थी हत्या

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना के अंतर्गत ग्राम नागदेड़ा में हुई हत्या के मुख्य आरोपी नीमच जिले के नीमच र्सिटी थाना अंतर्गत ग्राम जवासा का भाजपा नेता पुखराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 4-5 दिनों पूर्व प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदेड़ा में जमीन विवाद को लेकर योगेंद्र सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी । उक्त हत्या का मुख्य आरोपी जवासा का भाजपा नेता पुखराज सिंह था एवम उसकी माँ शिव कुंवर थे। जानकारी के मुताबिक पुखराज ने अपने मामा योगेंद्र सिंह की जमीन विवाद को लेकर गांव के ही उसके ननिहाल पक्ष के परिवार के लोगों के एवम अपनी माँ के साथ षड्यंत्र रचकर अपने मामा योगेंद्र सिंह की एक जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एवम उसकी माँ शिव कुंवर अभी फरार बताई जा रही है जिसको लेकर पुलिस ने ग्राम जवासा में एवम आसपास के गांव में दबीश दी है। हत्या में जवासा के 4-5 अन्य साथी भी उसके साथ थे अभो फरार है जिनकी पहचान करके राजस्थान पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। जानकारी के मुताबिक पुखराज सिंह पर पहले भी मारपिट के प्रकरण दर्ज है। मीडिया के हवाले से ये भी जानकारी में आया है कि कुछ माह पूर्व जवासा के सार्वजनिक प्रतीक्षालय जो जवासा के मुख्य चौराहे पर स्थित है, पुखराज सिंह ने रातोरात जमीदोष कर दीया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा SDM एवम तहसीलदार को की थी। परंतु राजनीतिक दबाव में मामले को दबा दिया एवम बिना कार्यवाही के ठंडे बस्ते में डाल दिया। वर्तमान में उक्त पप्रतीक्षालय की भूमि पर आरोपी पुखराज ने अतिक्रमण कर चद्दर शेड डालकर लोहे की एवम सलिये की दुकान लगा दी है।

Related Post