पिपलिया मंडी। स्थानीय शराब दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आबकारी विभाग के डीओ बद्रीलाल दांगी द्वारा दुकान से 10 लाख रुपये की अवैध मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, शराब दुकान के सभी दस्तावेज पूरे हैं और दुकान नियमों के तहत चलाई जा रही है, फिर भी अधिकारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। आज खुद डीओ बद्रीलाल दांगी दुकान पर पहुंचे और बिना किसी वैध कारण के दुकान को बंद करवाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने सेल्समेन को धमकाते हुए पैसों की मांग की, जिससे कर्मचारी दहशत में हैं। इस घटना से स्थानीय शराब व्यापारियों में आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।