जिला में ईकेवायसी महाभियान के तहत 33 हज़ार 877 हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई

Neemuch headlines May 18, 2025, 6:27 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतो एवं नगरीय निकाय के वार्डो में खसरा , समग्र, खाद्य, ईकेवायसी , आधार आरओआर, फार्मर रजिस्ट्री के लिए 14 से 17 मई तक महाभियान आयोजित किया गया ।

इसके तहत जिले में 33 हज़ार 877 किसानो एवं हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई है। इसमें जनपद क्षेत्र जावद में 11166, मनासा क्षेत्र में 11886 एवं नीमच क्षेत्र में 10825 हितग्राहियों की ईकेवायसी शामिल है।जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न गांवो एवं वार्डो में विशेष शिविर आयोजित किए गए,

इन शिविरों में राजस्व अमले एवं विभिन्न विभागों के ग्रामस्तरीय अमले ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर उनकी खसरा, समग्र, आधार, खाद्य, ईकेवायसी ,आरओआर एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई है। एसडीएम श्री संजीव साहू ने बताया कि चार दिवसीय महाभियान के तहत नीमच जनपद क्षेत्र में 7056 इकेवायसी किए गए है | नगरीय क्षेत्र नीमच में 1623, जीरन मे 247 ईकेवायसी किए गए है।नीमच उपखंड में 1898 खाद्य ईकेवायसी भी किए गए है, नीमच ग्रामीण तहसील क्षेत्र में 1226 आधार आरओंआर , नीमच नगर में 301 एवं तहसील जीरन में 1057 कुल 2584 आरओंआर एवं 445 फार्मर रजिस्ट्री की गई है। एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी ने बताया कि उपखंड क्षेत्र जावद में 11166 ईकेवायसी इस चार दिवसीय महाभियान में की गई है।

जनपद जावद क्षेत्र में 6227 ,तहसील जावद क्षेत्र में 2559 , तहसील सिंगोली क्षेत्र में 1419 ईकेवायसी तथा 264 फार्मर रजिस्ट्री की गई है एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया कि उपखंड क्षेत्र मनासा में इस महाभियान के तहत 11886 ईकेवायसी एवं 413 फार्मर रजिस्ट्री की गई है | नगर परिषद क्षेत्र मनासा में 506 , न.प. रामपुरा में 540 , न.प. कुकड़ेश्वर में 168 ईकेवायसी, जनपद क्षेत्र मनासा में 6144 ,तहसील मनासा में 1827, तहसील रामपुरा में 849 एवं 1852 खाद्य ईकेवायसी किए गए है |

Related Post