अवैध उत्‍खनन,करने पर वन अपराध दर्ज , जेसीबी व ट्रेक्टर जप्त।

Neemuch headlines May 18, 2025, 6:21 pm Technology

नीमच डी.एफ.ओ. नीमच एस.के. अटोदे एवं उप वनमण्‍डलाधिकारी दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र रतनगढ़ के वनखंड गुंजालिया की बीट गुंजालिया के कक्ष क्रमांक पी-243 में शनिवार को अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था। इस पर वन विभाग द्वारा दो आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है। रेंजर पी.एल. गेहलोत ने बताया, कि वनखण्‍ड गुजालिया के कक्ष क्रमांक पी 243 में अवैध रूप से वाहन जे.सी.बी. से पत्थर खोद कर (उत्खनन) ट्रेक्टर ट्राली में भरा जा रहा था| जिसकी घेरा बंदी कर जे.सी.बी चालक व एक ट्रेक्टर चालक को मौके से पकड़ा तथा दो अन्य ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहे | वन विभाग की टीम ने जे.सी.बी. पंजीयन क्रमांक MP44GA1770,Bट्रेक्टर महिंद्रा डीआई RJ 09RC 6376 एवं एक ट्रेक्टर बिना नम्बर का महिद्रा नूवो 475 एवं बिना नंबर का ट्रेक्टर स्वराज 939 एफई को वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रतापलाल गेहलोत, , परिक्षेत्र सहायक डीकेन अजय तौमर परिक्षेत्र, परिक्षेत्र सहायक तरूण बोरीवाल, वनरक्षक नयन मालवीय, नितेश रावत , राकेश वर्मा , निरंजन पाराशर कालू सिंह निनामा की टीम ने जप्त कर आरोपी धनराज पिता गोपाल निवासी डिकेन एवं शंकरलाल पिता नगजीराम निवासी देहपुर को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 ख के तहत अवैध उत्खन करने पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3494/11दिनांक 17 मई 2025 पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

Related Post