Latest News

रामपुरा नगर के मध्यस्थित छोटे तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, तालाबों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह?

महावीर चौधरी May 17, 2025, 9:01 pm Technology

रामपुरा। नगर में आज नगर के मध्य स्थित जाम सागर (छोटा तालाब) में एक बालक की अचानक तालाब में जा गिरा। जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिम पिता मुबारीक निवासी शेखपुरा रामपुरा उम्र 9 वर्ष मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस सहित नगर के गोताखोरो की मदद से उक्त बालक को तालाब से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम हेतु शासकीय चिकित्सालय रामपुरा लाया गया! जहां पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया । इस मासूम जी दर्दनाक डूबने से हुई मौत पर कहीं ना कहीं छोटे तालाब की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिंह लगता नजर आ रहा है।

Related Post