मनासा । मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह द्वारा सेना के अपमान स्वरूप जो सार्वजनिक बयान दिया है उससे देश की सेना और आमजन की भावना आहत हुई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी कड़ी निंदा की गई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा के आव्हान पर मनासा कारगिल चौराहे पर विजय शाह और जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया गया। नियत 4 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कारगिल चौराहे पर एकत्रित हुए और जगदीश देवड़ा विजय शाह मुर्दाबाद, सेना के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, कांग्रेस जिंदाबाद, आदि नारे लगाए। करीबन 4.30 बजे पुलिस को चमका देकर पुतले में आग लगाई गई, जिसको पुलिस ओर फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाने की असफल कोशिश की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता में रामप्रसाद कसेरा, मंगेश शंघाई, श्याम सोनी,महेंद्र उपाध्याय, महेश नंदवाना, रमेश पंजाबी, आर सागर कछावा, चन्द्रशेखर पालीवाल आदि उपस्थिति रहे।