विश्व रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Neemuch headlines May 17, 2025, 5:52 pm Technology

नीमच । विश्‍व रक्तचाप दिवस पर जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि प्रत्येक वर्ष 17 मई के अवसर पर विष्व रक्तचाप दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कढी में जिला चिकित्सालय में भी मरीजो का निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस में 92 मरीजों की निःशुल्क जाचें की गई। इन मरीजों में से 8 नए मरीज का रक्तचाप स्तर सामान्य से अधिक पाया गया। साथ ही पूर्व से चल रहे मरीजों का भी फालोअप कर सलाह दी गई। इस अवसर पर डॉ.विनय वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं फिजिशियन द्वारा उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को रक्तचाप के सम्बन्ध में विस्तार से समझाईश दी गई। डॉ.वर्मा ने बताया कि वर्तमान में अनियमित दिनचर्या के फलस्वरूप रक्तचाप एवं मधुमेह की बिमारी अन्यन्त सामान्य हो गई है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार उक्त जाचें जिला चिकित्सालय में निःशुल्क करवाना चाहिये, जिससे अगामी जीवन में आनेवाले खतरों की पूर्व पहचान की जा सके। डॉ.वर्मा ने बताया,कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धुम्रपान, शराब से बचाव एवं सामान्य जागरूकता से इस बिमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। रक्तचाप जिस भी व्यक्ति को होता है, उसे नियतिम रूप से दवाईयों का सेवन करना चाहियें, दवाईयों खाना छोड देने पर आगे यह बिमारी अत्यन्त गंभीर होकर हृदय, गुर्दा एवं मष्तिष्क, आखें की बिमारी को जन्म देती है। खानपान में नमक के सेवन एवं नमकीन व्यंजन जैसी चीजे इस बिमारी को बढ़ाने में सहायक होती है। अतः नियमित भोजन में नमक एवं नमकीन व्यंजनों का प्रयोग कम से कम करना चाहिये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव विश्‍व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधी राकेश जलवानिया एवं एन.सी.डी. कार्यक्रम के मनीष व्यास ने अपनी सेवाएं प्रदाय की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रसाद ने बताया, कि रक्तचाप शुगर की जाचें एवं जागरूकता के आयोजन हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जाचें एवं उपचार की सेवाए प्रदाय की गई।

Related Post