आपदा प्रबंधन वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न

Neemuch headlines May 17, 2025, 5:48 pm Technology

नीमच। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को टाउनहॉल नीमच में आपदा प्रबंधन वॉलिंटियर्स की प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, नीमच जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक, तहसीलदार  संजय मालवीय ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार भी उपस्थित थे।

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री युवराज सिंह चौहान प्लाटून कमांडेंट पुष्पा पवार, एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम ने जीरन एवं नीमच के 150 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को उपकरण के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में शहर में लगाए गए सायरन, संचार सेवा, अग्निशमन सेवा, प्रशिक्षण सेवा, बचाव सेवा, स्वास्थ्य सेवा, यातायात परिवहन सेवा, निपटारा सेवा, बाढ़ से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा मॉकड्रिल के माध्यम से रिहर्सल किया गया। एडीएम श्रीमती गामड़ ने कहा, कि यदि किसी प्रकार का कोई आपदा आती है, तो उससे निपटने के लिए सभी वॉलिंटियर्स प्रशासन के साथ तत्परता पूर्वक सहयोग करें।

छोटी-छोटी बातों में ध्यान में रखकर आपदा से निपटा जा सकता है। किसी भी एरिया मे भूकंप बाढ़ या अन्य आपदा की स्थिति में वहां के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और सभी वॉलिंटियर्स अपने क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करें। प्रशासन और वॉलिंटियर्स को आपसी समन्वय एवं पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना है, जिससे कि आपदा से निपटा जा सके।

Related Post