जन सहयोग से जल संवर्धन के तहत ग्वालटोली तालाब में गहरीकरण एवं स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

Neemuch headlines May 17, 2025, 4:02 pm Technology

नीमच। नगर पालिका नीमच द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित ग्वालटोली तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया और इस मौके पर तालाब परिसर की साफ सफाई के लिए श्रमदान भी किया गया। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा , नगर पालिका जलकल समिति सभापति श्रीमती छाया वीरेंद्र जायसवाल, एसडीएम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धारवे पार्षद हरगोविंद दीवान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल पर्यावरण मित्र संकल्प संस्था के जगदीश कारपेंटर नवीन कुमार अग्रवाल नगर पालिका के सीएमओ जमुनालाल पाटीदार सहित नगर पालिका के कर्मचारी , नागरिकों जनप्रतिनिधियों , इंदिरा नगर एवं ग्वालटोली के रहवासियों आदि ने ग्वालटोली तालाब परिसर की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया और कचरा एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। इस मौके पर नगर पालिका नीमच द्वारा ग्वालटोली तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया।

Related Post