जल गंगा संवर्धन अभियान के तहद श्रमदान के जरिए प्राचीन देवतलाई की साफ-सफाई कर दिया जागरुकता का संदेश।

प्रदीप जैन। May 17, 2025, 2:41 pm Technology

सिंगोली । जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शुक्रवार सुबह नगर परिषद सिंगोली के तत्वाधान में जनसहभागिता से सिंगोली शहर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित हजारों वर्ष पुरानी मान्यता अनुसार चर्मरोग आदि बिमारियों से राहत प्रदान करने वाली देवतलाई की साफ-सफाई की गई।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष सुरेश बगड़ा, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, लेखापाल कपील राजावत, वार्ड पार्षद सुनील सोनी, कमल शर्मा व उपस्थित अन्य सभी वार्ड जनप्रतिनिधियों, नगर परिषद के सफाई मित्र एवं अन्य कर्मचारियों, जनअभियान परिषद के वॉलेंटियर द्वारा भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही प्राचीन जल स्रोतों को निरंतर स्वच्छ बनाए रखने तथा स्वच्छता की आदत विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष सुरेश जैन ने इसे सराहनीय गतिविधि बताते हुए कहा कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का हरसंभव सहयोग प्राप्त होगा। उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने शहर की जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का आह्वान करते हुए कहा कि बावड़ियां, कुंए, तालाब, नदिया हमारी धरोहर हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।

वार्ड 12 पार्षद कमल शर्मा ने कहा कि सामूहिक श्रमदान कार्य निश्चित ही प्राचीन जल संरचनाओं के पुनर्जीवन के लिए परिणाममूलक साबित होगा। वार्ड 6 पार्षद सुनील सोनी ने चिन्हांकित जल संरचनाओं की साफ सफाई व जीर्णोद्धार कार्य के बारे में अवगत कराया तथा जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस मोके पर लेखापाल कपील राजावत, सफाई दरोगा बंशी लाल छपरी बंद, दिलीप शर्मा, सैनिक टांक, संजय सुतार सहित नगर परिषद कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद थे

Related Post