ईकेवाईसी विशेष महाअभियान - एडीएम ने लसुडिया एवं दुधलाई में ईकेवायसी कार्य का किया निरीक्षण

Neemuch headlines May 16, 2025, 7:38 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार, आरओआर की केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए बुधवार से चार दिवसीय तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम चिकली ब्‍लॉक, लसुडिया, रामपुरा, दुधलई, जन्‍नौद, तलाऊ, बारवाडिया, बर्डिया, सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलें ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने रामपुरा तहसील के ग्राम लसुडिया में ईकेवायसी महाअभियान के तहत राजस्‍व अमले द्वारा घर-घर जाकर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। एडीएम श्रीमती गामड़ ने ग्राम दुधलई में भी खसरा, ईकेवायसी, समग्रईकेवासी और फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने ईकेवायसी से शेष रहे सभी हितग्राहियों और किसानों से अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की है। उन्‍होने कहा,कि यदि किसी हितग्राही का ईकेवायसी नही होगा, तो उसे भविष्‍य में शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने में असुविधा होगी। अत: सभी अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।

इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया भी उपस्थित थे।

Related Post