हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा महंत श्री जगराम दास जी त्यागी को दी गई श्रद्धांजलि

प्रदीप जैन। May 16, 2025, 7:28 pm Technology

सिंगोली। तिलस्वां महादेव स्थित मोड़ेश्वर महादेव पर विराजीत संत श्री 1008 महंत जगराम दास जी त्यागी का दो साल पहले आज ही के दिन देवलोक गमन हो गया था आज शाम 7 बजे नंदीश्वर महादेव मंदिर सिंगोली पर हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा महंत जगराम दास जी त्यागी को शोक श्रद्धांजलि दी श्री श्री 1008 महंत श्री जगराम दास जी त्यागी करीब 35 वर्षों तक सिंगोली तिलस्वां क्षेत्र में ही अनेक स्थानों पर रहे थे जगराम दास जी त्यागी एक धार्मिकपर्वती के संत थे।

महंत श्री जगराम दास जी त्यागी ने सिंगोली नंदीश्वर महादेव मंदिर पर 51 कुण्डी यज्ञ मालादेवी में 21 कुंडीय यज्ञ धनगाँव में करवाया था नंदीश्वर महादेव मंदिर में महंत जी की प्रेरणा से शिखर का निर्माण भी करवाया गया था। श्रद्धांजलि सभा में नंदीश्वर महादेव के पुजारी बसंत वैष्णव रतन लाल धाकड़ कन्हैया लाल जी माली निरंजन शर्मा नीरज तिवारी जीतू हाडा फ़ोरू लुहार चुन्नीलाल प्रजापत किशन शर्मा केदार शर्मा संस्कार शर्मा नीलेश लबाना महावीर जैन राजू धाकड़ हेमंत शर्मा गोपाल नामदेव प्रदीप नामदेव भोलू नामदेव मुकेश धाकड़ कैलाश खटीक जगदीश सुथार मुकेश शर्मा आदि क्षेत्र के भक्तजन सम्मिलित हुए।

Related Post