नीमच । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशानुसार जन सहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सावन और जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया। करीब 1 घंटे चले श्रमदान में 40 श्रमदानियों ने एक ट्राली कचरा निकाल कर सावन कुंड बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया।
इस मौके पर जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक, सरपंच जितेंद्र कुमार माली, जन अभियान परिषद के वीरेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्रपॉल सिंह भाटी, नवांकुर संस्था नीमच मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता और विद्यार्थियों ने श्रमदान कर, जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सहभागिता की।