नीमच । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मनासा में शुक्रवार को वृंदावन गार्डन तालाब में जन सहयोग से जल संवर्धन एवं जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू, एसडीएम पवन बारिया ने वृंदावन गार्डन तालाब का निरीक्षण किया और तालाब के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, जल संरक्षणऔर तालाब की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के उद्देश्य को लेकर विधायक मारू, एसडीएम बारिया, नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष डॉ.सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलानियाऔर अतिथियों ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने जल स्रोतों, नदी, तालाब, कुआ, बावड़ी का संरक्षण, जल बचाओ व साफ-सफाई को लेकर जन सहयोग से जल संवर्धन में अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए अपील की। इस अवसर पर विधायक माधव मारू,पार्षदगणों,निकाय कर्मचारियों, एनसीसी केडेट्स, नागरिकों एवं अतिथियों ने उपस्थितजनों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान भी किया।