पिपलिया मंडी । नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में छह दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी रूपचंद होतवानी, नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित शर्मा, पार्षद ललित कसेरा, क्रिकेटर विनय नेकाडी, पूर्व क्रिकेटर लोकेश राठौर, महेश सैनी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया एवं शानदार आतिशबाजी के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹31,000 ग्राम पंचायत अमलावद (राजस्थान) के सरपंच मगनजी मीणा द्वारा दिया जाएगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार ₹21,000 नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा एवं समाजसेवी रूपचंद होतवानी की ओर से प्रदान किया जाएगा। साथ ही "मैन ऑफ द सीरीज", "मैन ऑफ द मैच" सहित कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। नगर में आयोजित यह क्रिकेट महाकुंभ युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी संदेश दे रहा है। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में मैचों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी।