मनासा। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा अपने गुरु श्री रविशंकर जी का जन्मदिन योग, ध्यान एवं सत्संग करके मनाया गया। इस दौरान नीमच से पधारी योग टीचर श्रीमती सीमा गर्ग ने सुबह 6:00 बजे से योग क्रिया एवं गुरुजी की वाणी में सुदर्शन क्रिया करवाई फिर रात्रि में भव्य सत्संग का आयोजन हुआ।
भजनों के दौरान भजन गायक अनुराग शर्मा, संजय पुरोहित अशोक अरोड़ा, ऊषा छाबड़ा ने गुरुजी के भजनों का समा बांधा। उपस्थित सदस्यों में प्रदीप विजय वर्गीय, दिलीप गुलाटी, गिरिराज विजय वर्गीय, पंकज सोनी, सत्यनारायण चौधरी, निशांत व्यास, सरला गुलाटी, पूजा अरोड़ा, संगीता झांब विशेष रूप से उपस्थित रहे।