प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण, नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दिए भवन आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश।

Neemuch headlines May 15, 2025, 8:10 pm Technology

नीमच। कनावटी रोड पर पुलिस लाइन के पास नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास के भवनों को शीघ्र से शीघ्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने गुरुवार, 15 मई को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार की उपस्थिति में नपा अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों के भवन आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभकरते हुए शीघ्र ही कार्रवाई पूर्ण करें ताकि हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भवनों का आवंटन कर उनके अपने घर का सपना पूरा किया जा सके। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अंबालाल मेघवाल, लोक निर्माण विभाग के लिपिक अब्दुल नईम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि मैंने 15 मई तक प्रधानमंत्री आवास वाले भवनों का संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए थे। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो एवं सबके सर पर छत हो और हमे इस सपने को जल्द से जल्द साकार करना है। यही हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार ने बताया कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आवंटन संबंधी प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी के भवनो का लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया जा चुका है किंतु एलआईजी के 144 भवन का लॉटरी सिस्टम से आवंटन होना बाकी है। इस पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि एलआईजी के 144 भवन के आवंटन की लॉटरी प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कर उनके पट्टेनामे सहित सभी कार्य पूर्ण कर आवंटन की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जावे ताकि हम यथाशीघ्र सभी हितग्राहियों को उनके भवन की चाबी सौंपकर प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुसार हितग्राहियों के अपना घर का सपना पूरा कर सके।

Related Post