Latest News

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान में हुआ नौलखा बावड़ी पर स्वच्छता श्रमदान।

Neemuch headlines May 15, 2025, 5:06 pm Technology

 नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नौलखा बावड़ी, अठाना में स्वच्छता श्रमदान किया गया। जनसहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम में नगर परिषद अठाना और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जावद ने स्वच्छता श्रमदान किया । करीब 1 घंटे चले श्रमदान में 40 से 45 श्रमदानियों ने एक ट्राली कचरा निकाल कर प्राचीन बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका जैन , अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन जैन,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश संगीतला, राकेश बैरागी, आकाश बैरागी, चेतन सैन, विकास बगड़, नवीन बैरागी, नितेश बैरागी, भरत प्रजापत, ताराचंद पाईवाल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम परामर्शदाता खुमानसिंह चंद्रावत, सुरेश चंद्र राठौर, कोमल भट्ट, श्रीमती ज्योति धाकड़ एवं छात्र-छात्राओं ने स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

Related Post