Latest News

धार्वे ने ई-केवाईसी कार्य की प्रगति की समीक्षा

Neemuch headlines May 15, 2025, 5:04 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में 14 मई से 17 मई 2025 तक चलाये जा रहे ई-के.वाय.सी महाअभियान के तहत ई.के.वाय.सी कार्य निकाय कर्मचारियों द्वारा प्रति वार्ड घर-घर जाकर किया जा रहा हैं। इस कार्य की समीक्षा गुरूवार को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण  

चंद्रसिह धार्वे द्वारा की गई।

उन्‍होने जीरन में कर्मचारियों द्वारा की जा रही ई.के.वाय.सी कार्य का निरीक्षण भी किया और शतप्रतिशत शेष रहे हितग्राहियों की ई-केवायसी करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों और वार्ड प्रभारियों को दिए।

Related Post