जीरन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब के घाट की साफ-सफाई के लिए किया श्रमदान

Neemuch headlines May 15, 2025, 4:28 pm Technology

नीमच । नगर परिषद जीरन द्वारा जल गंगासंवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रतापगढ़ दरवाजा जीरन के पास तालाब के घाट पर साफ सफाईकराई गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, जनप्रतिनिधि, ब्रांड एंबेसडर राजेशलक्षकार एवं तथा मुख् नगर पालिका अधिकारी श्रीमती राधा शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

Related Post