जिला प्रशासन द्वारा नीमच मण्डी के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन की पहल नीमच। जिला प्रशासन द्वारा नीमच की कृषिउपज मण्डी का आधुनिकीकरण एवं मण्डी का उन्नयन कर, नीमच मण्डी को आदर्श मण्डी के रूप में बनाने की कार्य योजना तैयार की गई इसके लिए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को पुरानीकृ उपज मण्डी प्रांगण नीमच एवं नवीन मण्डी प्रांगण डूंगलावदा का आकस्मिक निरीक्षण कर, किसानों और व्यापारियों केलिए मण्डी में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मण्डी प्रांगण मेंउपस्थित किसानों और व्यापारियों से चर्चा कर, मण्डी को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी प्राप्त किए।
इसचर्चा दौरान किसानों ने पीने के पानी की उपलब्धत साफ-सफाई व्यवस्था, रात्रि में भोजन की व्यवस्थातथा नए नीलामी शेड निर्माण की आवश्यकताबताई। कलेक्टर ने नीमच मण्डी में नीलामी शेड का निरीक्षण कर, नीलामी के लिए आने वाली उपजों, मात्रा एवं भाव आदि की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं और सुझावों पर मण्डी सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण दौरान किसानों और व्यापारियों से चर्चा में कलेक्टर ने कहा, किप्रशासन द्वारा नीमच की औषधीय मण्डी को हाईटेक बनानेएवं मण्डी भाव की जानकारी प्रदेश वदेश के अन्य जिलों के किसानों, व्यापारियोंतक पहुँचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। व्यापारियों और किसानों के बीचबेहतर समन्वय, मण्डी प्रांगणमें सुदृढ़ सुरक्षा की व्यवस्था बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जावेगा। उन्होनेकहा, कि नई मण्डी में भूखण्डोंकी नीलामी से प्राप्त राजस्व का उपयोग भी मण्डी में किसानों और व्यापारियों कोओर भी बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने नवीन मण्डी प्रांगण में मण् व्यापारियों, किसानों और मण्डी अधिकारियों कीबैठक कर, मण्डी के आधुनिकीकरण विकास, विस्तार एवं आदर्श मण्डी बनाने केसंबंध में सुझाव भी प्राप्त किए और प्राप्त सुझावों प आवश्यक कार्यवाही करनेके निर्देश मण्डी सचिव को दिए। इस मौके पर भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम संजीव साहू, मण्डी सचिव उमेश बसेडिया शर्मा सहित मण्डी व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा किसान उपस्थित थे।