नीमच। जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जि में जनसहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गय है। कलेक्टर हिमांशु चन्द्राएवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाबों एवं जल संरचनाओंका जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटर्ट निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहाहै। इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ हीकिसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हो रही है।
जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहतगुरूवार को जनपद मनासा के गांव लसुडी आंत्री, दुरगपुरा, सेमली ईस्तमुरार, कुण्डालिया, डायली, रायसिंगपुरा, मौखमपुरा, पालदा, नलवा, मौखमपुरा जनपद जावद के गांव लुहारिया चुण्डावत, बधावा, डोराई, दौलतपुरामें जन सहयोग से पंचायतों द्वारातालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है। इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहतविभिन्न नगर परिषदों द्वारा जल संरचनाअं की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसके तहत प्रत्येव ग्राम पंचायतएवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे। जनपद मनासा के सीईओ अरविंद डामोरने बताया, कि मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जलसंवर्धन अभियान के तहत तालाबों, स्टाप डेमोएवं अन्य जल संरचनाओं के गहरीकरण एवं मिट्टी निकालने हेतु 636 जलसंरचनाएं चयनित की गई है इनमें से 66 पंचायतों में मिट्टी निकालने का कार्यप्रारंभ कर, 6925 ट्राली मिट्टी निकाली जा चूकी है। ।
इसकार्य में 900 से अधिक ग्रामीणों ने जन सहभागिता की है। इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण का कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 60 जल संरचनाओं का गहरीकरणप्रारंभकर, अब तक 6650 ट्राली मिट्टी जन सहयोग सेनिकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है।