मनासा। दिनांक 13/5/25 को जनसुनवाई में हाई स्कूल अल्हेड की छात्रा कु. तनीषा पाटीदार पिता मुकेश पाटीदार का सम्मान किया गया। तनीषा राज्य की मेरिट में दसवें स्थान पर रही। इनके द्वारा 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया ओर उपहार दिए, तथा सभी ब्लॉक अधिकारीयों, brc कुणेचा, beo जावेरिया, ओर ceo अरविन्द डामोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा पवन बारिया द्वारा बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ में बालिका के पिता मुकेश पाटीदार तथा विद्यालय के प्राचार्य बेरागी को भी सम्मानित किया गया।