Latest News

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की सद्प्रेरणा से 34 वा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न

विनय मालपानी May 14, 2025, 6:07 pm Technology

मनासा। मंदिरो की नगरी मनासा में धर्म, आध्यात्म की निरंतर प्रवाहित धारा को अविरल रूप देते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय (शाहपुरा) के बड़े साध महन्त नरपतरामजी महाराज (उदयपुर) के सुशिष्य, विद्वान संत,ओजस्वी वक्ता संत चेतनरामजी की सद्प्रेरणा से परम पावन श्री हनुमान चालीसा का 34वां सामुहिक पाठ दिनांक 13 मई को श्री चारभुजानाथ मंदिर(कुमावत समाज), सिलावटी मोहल्ला मनासा पर सम्पन्न हुआ। कुमावत समाज के सर्वश्री भगवतीलाल धनेरिया, नारायण पड़ीयार, देवीलाल घोड़ेला, घनश्याम करसानिया, श्याम टांक, पुरुषोत्तम करसानिया, पूरणमल जाकेड़ा, बंशीलाल करसानिया, सत्यनारायण पड़ीयार, श्यामसुंदर धनेरिया, कन्हैयालाल करसानिया, पूरणमल नोकवार, बस्ती बसन्तीलाल पड़ीयार आदि ने श्री हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सत्संग का प्रारंभ किया। सत्संग में श्री राजकुमार मारू, सत्यनारायण सोनी, कमल विजयवर्गीय, गोपाल राठौर, विजय उपाध्याय, निरंजन पाराशर आदि ने भजनो की प्रस्तुति दी। अगला 35वां हनुमान चालीसा का पाठ दिनांक 20 मई 2025 मंगलवार को रात्रि 8-30 बजे श्री मुरलीमनोहर मंदिर, बड़ा बगेला, मनासा पर आयोजित किया गया है। सनातन सत्संग मंडल व्दारा नगर के सभी सनातनी बन्धुओ से सपरिवार भाग लेने की अपील की है।

Related Post