नीमच । म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण हेतु प्रक्रिया एवं कार्यक्रम अनुसार पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(2) के तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जनपद पंचायत क्षेत्र नीमच की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड नीमच को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार नीमच ग्रामीण (तहसील नीमच की ग्राम पंचायत बोरदियाकला) के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत क्षेत्र मनासा की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड मनासा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार मनासा(तहसील-मनासा की ग्राम पंचायत टामोटी व लसुड़िया ईस्तमुरार) के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर जिला नीमच को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।