Latest News

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

निखिल सोनी May 13, 2025, 6:28 pm Technology

इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर के पांच पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया गया जिन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार, अनुशासन बनाए रखने और आम जनता की सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर कहा कि "इन पुलिसकर्मियों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से न केवल पुलिस विभाग की छवि सुदृढ़ हुई है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है।" सम्मानित पुलिसकर्मियों के इस योगदान की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है।

इस पहल से अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं।

Related Post