भोपाल हादसे के बाद पूरे प्रदेशभर में स्कूल बसों पर सख्ती, मुख्यमंत्री ने दिए तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश

निखिल सोनी May 13, 2025, 5:44 pm Technology

मंदसौर। भोपाल में हाल ही में हुई एक दर्दनाक स्कूल बस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में स्कूल वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद परिवहन विभाग, पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें स्कूल बसों की व्यापक जांच में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर जिले में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूल वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हों। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन और वाहन मालिकों पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए।"

जांच के दौरान बसों की फिटनेस, चालकों के लाइसेंस, वाहन में लगे सुरक्षा उपकरण जैसे फायर एग्जिंग्विशर, GPS सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, स्कूल बस मानक, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की जा रही है। जिन बसों में कमियां पाई गईं, उन्हें जब्त किया गया है या उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन मंदसौर नीमच और अन्य जिलों में भी यह अभियान तेजी से चल रहा है। कई स्थानों पर स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है, जबकि कुछ स्थानों पर बस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित भी की गई हैं। सरकार का यह कदम प्रदेश में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक सशक्त संदेश दे रहा है कि प्रशासन और सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है।

Related Post