पिपलियामंडी डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, माही यादव और आदि जैन रहे टॉपर

निखिल सोनी May 13, 2025, 5:43 pm Technology

पिपलियामंडी। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल, पिपलियामंडी ने इस वर्ष की 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता सिद्ध की है। 12वीं कक्षा की छात्रा माही यादव ने 91% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं कक्षा में आदि जैन ने 93% अंक हासिल कर टॉप किया। इन दोनों छात्रों की सफलता ने स्कूल, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है विद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई है।

Related Post