Latest News

आर्ट ऑफ लिविंग ग्रुप ने श्री श्री 1008 श्री रविशंकर जी का जन्मदिवस मनाते हुए आध्यात्म योग शिविर का किया शुभारम्भ।

विनय मालपानी May 13, 2025, 3:47 pm Technology

मनासा। आर्ट ऑफ लिविंग ग्रुप ने श्री श्री 1008 श्री रविशंकर जी का जन्मदिन गुरु पूजा, गुरु पद पूजा एवं ध्यान योग शिविर से आरम्भ कर किया। इस दौरान नीमच से पधारी योग एवं ध्यान टीचर श्रीमती सीमा दीदी गर्ग के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे से योग एवं ध्यान आरम्भ हुआ जिसमें लांग क्रिया, सुदर्शन क्रिया संपन्न हुई। उससे पूर्व सभी सदस्यों ने श्री रविशंकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर गुरु पूजन किया। उपस्थित सदस्यों में अशोक अरोड़ा, दिलीप गुलाटी, गिरिराज विजयवर्गीय, प्रदीप विजयवर्गीय, मनोहर सोनी, दीपक वधवा, राकेश विजयवर्गीय, राजेश वर्मा, सरला गुलाटी, पूजा अरोड़ा, नीतू वाधवा, शालू मालिक, संगीता झांब और इंदिरा सोलंकी सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Post