जिला कुश्ती संघ नीमच के तत्वाधान में नीमच में कुश्ती प्रतियोगिता 14 मई को

Neemuch headlines May 13, 2025, 11:58 am Technology

नीमच। जिला कुश्ती संघ नीमच के तत्वाधान में एवं ओलंपियन पप्पू यादव पहलवान के नेतृत्व में दिनांक 14 मई 2025 बुधवार को नीमच राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम के पास जिला कुश्ती केंद्र पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। अंडर 15 आयु वर्ष 14 ,15 ( 2010, 2011, 2012 ) 2012 के पहलवानों को पेरेंट्स अनुमति एवं मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक बालक फ्री स्टाइल एवं बालक ग्रीको रोमन वजन वर्ग 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 किलोग्राम बालिका फ्री स्टाइल वजन वर्ग 33 ,38, 39, 42 ,46, 50, 54, 58, 62, 66 किलोग्राम अंडर 17 सब जूनियर वजन वर्ग बालक फ्रीस्टाइल एवं बालकग्रीक रोमन 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 किलोग्राम बालिका फ्रीस्टाइल वजन वर्ग 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, 73 भागीदारी आयु 16 व 17 वर्ष (2008 2009 2010 ) 2010 के पहलवानों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं पेरेंट्स अनुमति आवश्यक। पहलवानों के वजन 14 मई 2025 बुधवार को सुबह 9:00 बजे राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम के पास जिला कुश्ती केंद्र पर लिया जाएगा एवं वजन होने के पश्चात कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र ओरिजिनल साथ में लेकर आए।

उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता होने वाले पहलवान 16 से 18 मई 2025 तक कनाड, खंडवा रोड इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उक्त जानकारी जिला कुश्ती संघ सचिव दिलीप ग्वाला एवं कोषाध्यक्ष रवि दीवान द्वारा दी गई।

Related Post