Latest News

MP Police के 64 अधिकारी एवं कर्मचारी क्रम से पूर्व पदोन्नत, सीएम डॉ मोहन यादव ने बालाघाट में 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Neemuch headlines May 12, 2025, 7:34 pm Technology

भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बालाघाट की लांजी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में 64 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की, उन्हें रैंक लगाई। इस मौके पर सीएम ने 170 करोड़ रुपये की लागत से बालाघाट जिले में होने वाले विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने 90 प्रकार के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इसकी लागत 1 70 करोड़ रुपये के आसपास है, इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बालाघाट के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह , सांसद श्रीमती भारती पारधी और जिले के विधायक मौजूद थे , मुख्यमंत्री नेआयुर्वेदिक कॉलेज का भूमिपूजन करते हुए कहा मैंने कहा है जो मांगोगे मिलेगा, और मैंने आयुर्वेदिक कॉलेज का वादा निभाया यहाँ प्राकृतिक संपदा भरपूर है मुझे उम्मीद है मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और डॉक्टर भी रिसर्च में इसका लाभ उठाएंगे। out of turn promotion Advertising Advertising प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर जवानों को सैल्यूट : सीएम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद को समाप्त करने में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को शाहदत को याद करते हुए कहा मुझे बताया गया है कि बड़ी संख्या में जवानों ने शहादत दी है आज हम उन्हें भी याद करेंगे जिन्होंने प्राणों का उत्सर्ग किया है, हम उनको भी याद करेंगे जिनका किसी कारण से अंग भंग हुआ है लेकिन इनके अदम्य साहस और वीरता के भरोसे सदैव पुलिस और सरकार गौरवांवित होती है, मुख्यमंत्री ने कहा आज का दिन उसी बात का है, 37 वीर पुलिस कर्मियों का बलिदान हुआ है उन्हें मैं नमन करता हूँ, अरे जीना तो सबको है और मृत्यु भी निश्चित है लेकिन मृत्यु वो है जिस पर समाज गर्व करे, समाज के काम आने वाले ऐसे जवानों के लिए हम नतमस्तक हैं मैं उन्हें सेल्यूट करता हूँ जिन्होंने अपने प्राण उत्सर्ग किये हैं। Advertisement बालाघाट में छात्राओं से वसूली करने वाला शिक्षक निलंबित, कमिश्नर ने जारी किए आदेश इस पदोन्नति से और बेहतर परिणाम आएंगे : DGP मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि ये जो क्रम पूर्व पदोन्नति दी जा रही हैं वो मुख्यतः चार घटनाओं में साहस का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दी जा रही हैं, इन घटनाओं में 7 नक्सली मारे गए और एक इनामी नक्सली पकड़ा गया, हाल ही में 19 फरवरी को मुठभेड़ में चार महिला नक्सली मारी गई, एक साथ चार महिला नक्सलियों को मारना इतनी बड़ी सफलता पिछले 30 साल में कभी नहीं मिली, उन्होंने कहा इस पदोन्नति से मुझे भरोसा है कि इससे और अच्छे परिणाम आएंगे , उन्होंने बताया आज क्रम पूर्व पदोन्नति में 62 हॉक फ़ोर्स, एक जिला पुलिस बल और 36 बटालियन एसएएफ का एक अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

Related Post