नीमच। सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच ने शनिवार शाम को गायत्री मंदिर परिसर में चल रहे निःशुल्क सिलाई केंद्र को एक पायदान वाली सिलाई मशीन भेट की! जहाँ गायत्री परिवार द्वारा जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई सिखाई जा रही है व डिप्लोमा भी निःशुल्क करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवकार महामंत्र व गायत्री मंत्र से किया गया। तदुपरांत गायत्री परिवार के सम्माननीय सदस्यों द्वारा मशीन की विधिवत पूजा करवाई गई! भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाहिद भारतीय सैनिकों की आत्मिक शांति हेतु 2 मिनट का मौन भी रखा गया! इस अवसर पर संस्था की अनिता भंडारी, अनीता जैन, मंजू मेहता, मीना दक, भावना जैन, अंजना जैन, आशा मेहता, आशा पितलिया, चंदा कोठारी, हेमलता मेहता, ज्योति कच्छारा , कमला मोगरा, मंजू खिंदावत, माया मेहता, माया वीरवाल, मोनिका नागोरी, राजकुमारी चंडालिया, प्रीति छिंगावत, प्रिया जैन, प्रियंका मोगरा , पुष्पाजैन, भूमिका जैन, संतोष चौहान, सरिता नागोरी, चंदन वाला छिंगावत, रेखा छाजेड़, सुलभा दुग्गड, सहसचिव विनीता कांठेड़, सह कोषाध्यक्ष सविता डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष स्नेहलता सहलोत , अध्यक्ष कृष्णा चेलावत संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा आदि उपस्थित थे।