Latest News

नारायणगढ़ के नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण प्रदेश के डिप्टी सीएम देवड़ा ओर सांसद गुप्ता के हाथों संपन्न

निखिल सोनी May 12, 2025, 3:11 pm Technology

यह भवन जनता की सेवा और नगर के समुचित विकास का केंद्र बनेगा - देवड़ा

मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणगढ़ नगर को सोमवार को एक नई सौगात मिली, जब नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने भवन परिसर का निरीक्षण किया और परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। नगर परिषद भवन के निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों में उत्साह देखा गया। उपस्थित अतिथियों ने भवन की गुणवत्ता और सुविधाओं की सराहना की, साथ ही जनता से इस भवन का अधिकतम उपयोग करने का आह्वान किया।

जगदीश देवड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह भवन जनता की सेवा और नगर के समुचित विकास का केंद्र बनेगा। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नगर में बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।” सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि “यह भवन नगर की गरिमा को बढ़ाएगा और नागरिकों को एक सुविधाजनक स्थान मिलेगा, जहाँ वे अपने कार्यों को सुगमता से निपटा सकेंगे।” भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने नगर परिषद के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को सराहना देते हुए कहा कि “समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य किसी भी विकास की पहचान होते हैं।”

इस कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ और हरित नारायणगढ़ का संकल्प लिया।

Related Post