Latest News

निम्बाहेड़ा में शादी समारोह के दौरान हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

निखिल सोनी May 12, 2025, 7:04 am Technology

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कस्बे में हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया एक साउंड एम्पलीफायर मशीन बरामद किया है और अन्य चोरी गए सामान की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शास्त्री कॉलोनी निवासी प्रियेश खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 मई को परिवार के विवाह समारोह के चलते सभी सदस्य व्यस्त थे, और 7 मई की सुबह उन्हें पता चला कि उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा साउंड एम्पलीफायर मशीन, तीन गैस सिलेंडर, चांदी के लगभग 300 ग्राम वजनी देवता और ₹40,000 नकद चोरी कर लिए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा एवं अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार ने विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 9 मई को दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार आरोपी हैं:- 1. तोसिफ खान (25), निवासी कमधज नगर, निम्बाहेड़ा 2. प्रदीप उर्फ लाला तेली (30), निवासी राजोरा गली, हाल शास्त्री कॉलोनी, निम्बाहेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रात के समय शादी वाले घरों में मेहमानों की तरह प्रवेश करते हैं और सामान चोरी कर ले जाते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम में एएसआई सूरज कुमार, कनि. विरेन्द्र, सुमित कुमार, प्रदीप एवं राकेश की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post