सरवानियां में सर्व समाज ने वीर जवानों तथा देशवासियों के मंगल जीवन की कामना को लेकर किया धार्मिक अनुष्ठान।
श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सम्पन्न।
सरवानियां महाराज। पाकिस्तान की नापाक हरकत पहलगांव टेरर अटेक में मारे गए भारतीय नागरिकों की घटना के बाद उपजे हिंदुस्तान और पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना एवं भारतवासियों की मंगल कामना को लेकर रविवार को सांयकाल प्राचीन शिव मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा व हवन का आयोजन समस्त नगरवासियों के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आयोजन का श्री गणेश मातृ दिवस की संध्या पर भारत माता एवं श्री हनुमानजी महाराज को पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान भागवत कथा प्रवक्ता एवं पण्डित कुलदीप शर्मा ने सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता एवं वीर जवानों की मंगल कामना को लेकर हवन-यज्ञ एवं पुजन हेतु वेदिक मंत्रोच्चार किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रुपेन्द्र जैन, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष घीसालाल मकवाना, विजय प्रताप सिंह राणावत, श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति एवं भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, शिक्षक दिलीप पलौड़ , शिवम राजपुरोहित, पार्षद विक्रम धनगर, नाहर सिंह कानावत, भुपेश देवड़ा, पत्रकार बबलू माली, महेश पाटीदार, रमेश राठौर, कन्हैयालाल भोई, पुनम भोई, राजेन्द्र सिंह राणावत, हेमराज पाटीदार, सागरमल पाल, राजू सोनी, अंतिम नागदा, संदीप राठौर, दिलीप भोई, ओमप्रकाश शर्मा, अर्जुन पाटीदार, शांतिलाल रावत , पुनम पाल , दिनेश मालू, सुरेश मालू , दीपक राठौर, भोपाल सिंह देवड़ा, दिनेश शर्मा , सुरेश राठौर, ईश्वरदास बैरागी, दिनेश मकवाना , विनोद पाटीदार , रुपलाल पाटीदार, योगेश राठौर, बबलू प्रजापत सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लेकर भारत माता एवं देश की सेवा में समर्पित थल जल वायु सेना के जवानों की मंगल कामना लेकर हनुमान चालीसा के पाठ पारायण में भाग लिया। आयोजन के समापन अवसर पर सर्व समाज की और से आभार हेमंत पुरोहित ने व्यक्त कर देश की सेना के जवानों के अदम्य साहस और उत्साह तथा बलिदान को याद करते हुए कहा कि सेना के कारण भारत देश का बच्चा बच्चा और हमारी सीमाएं सुरक्षित है इसलिए हमारा भी देश के प्रति धर्म है कि हम उनके उत्साह को कम नहीं होने दे ,
इसलिए भगवान हनुमान के चरणों में मंगल भावना रखते हुए सर्व मंगल कामना करते हैं।