खंबा फाड़कर जब प्रकट हुए भगवान नृसिंह तो पूरा नगर भगवान की जय जयकार से गूंजा

विनय मालपानी May 11, 2025, 9:54 pm Technology

मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री बद्रीविशाल मंदिर पर नरसिंह लीला का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजकर 57 मिनट पर भगवान नरसिंह का कोठी फाड़ कर प्राकट्य हुआ।

शाम को ही इस कार्यक्रम को देखने पूरा नगर उमड़ पड़ा। मंदिर में पंडित गोविंद उपाध्याय ने मंत्रोच्चार द्वारा भगवान के मुखौटे को अभिमंत्रित किया एवं भगवान नरसिंह प्रकट हो गए। इससे पूर्व हिरण्य कश्यप ने बार बार खंबा रूपी कोठी पर तलवार से वार किया।

अंत में नरसिंह भगवान की आरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर मदन झवर, श्याम समदानी, मधु मूंगढ, अनिल सारडा, जुगनू उपाध्याय, अरविंद सोनी, सतीश लाठी, राजेश सोडाणी, ललित मूंदड़ा, प्रकाश मूंदड़ा, अनिल मूंदड़ा, मधुसुदन लाठी, अजय तिवारी, अशोक मंत्री, बाबू समदानी जीतू फरक्या आदि सहित हजारों की संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।

Related Post